रक्तदान शिविर में हुआ 72 यूनिट रक्तदान एकत्र

रक्तदान शिविर में हुआ 72 यूनिट रक्तदान एकत्र
Spread the love

चण्डीगढ़, 24 अगस्त। मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन (एमडब्ल्यूए), सेक्टर 44-डी द्वारा श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल व मार्किट की आज़ाद टैक्सी यूनियन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 72 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। सीसीपीसीआर की चेयरमैन व पूर्व महापौर हरजिंदर कौर इसमें मुख्य अतिथि तथा स्थानीय पार्षद जसमनप्रीत सिंह गेस्ट ऑफ़ ऑनर रहे।
एमडब्ल्यूए के अध्यक्ष व चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) के पैटर्न अनिल वोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर अब तक 149 बार रक्तदान कर चुके रणदीप बत्ता व 98 बार रक्तदान कर चुके राजन महाजन, जो सीबीएम के सलाहकार भी हैं को आयोजक संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर संस्था के चेयरमैन विजय जोहरी, वित्त सचिव दिलजीत ठुकराल, महासचिव आरपी सिंगला व अन्य सदस्यगण नरिंदर सिंह, अरविंदर सिंह, अजय घई, कुलदीप मैनी, विनय अब्रोल एवं अनिल गुप्ता के साथ-साथ सीबीएम के महासचिव कमलजीत सिंह पंछी व बलजिंदर सिंह, वित्त सचिव राधे लाल बजाज, एवं सचिव हरजीत सिंह प्रितपाल सोढ़ी व अनिल महाजन आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *