चंडीगढ़, 24 अगस्त। मॉडल हॉस्पिटल ईएसआई इंडस्ट्रियल एरिया फेज टू आउट सोर्सेड वर्कर्स यूनियन की मीटिंग बुधवार को यूनियन के प्रधान बालिक चंद की अध्यक्षता में हुई।
मीटिंग मे सर्वसमति से फैसला लिया गया कि 26 अगस्त को यूटी मुलाजिमों की होने जा रही रोष मार्च मे ईएसआई मॉडल हॉस्पिटल में काम करने वाले आउट सोर्सेड वर्कर भी शामिल होंगे। मीटिंग को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार, कोऑर्डिनेटर गुरचरण सिंह ने मांग की कि ईएसआईमॉडल हॉस्पिटल में काम करने वाले आउट सोर्सेड वर्करों के हो रहे शोषण को बंद किया जाए। वर्करों को जेम पोर्टल के एग्रीमेंट के अनुसार 15 छूट्टी दी जाए तथा रहती कैटेगरीज जैसे इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर आदि को रिवाइज डीसी रेट्स के अनुसार वेतन दिया जाए। उन्होंने समान काम के लिए समान वेतन की मांग करते हुए सिक्योर्ड पॉलिसी बनाने की भी मांग की।
मीटिंग को यूनियन के महा सचिव अभिषेक के इलावा दया राम, राहुल वैद, दविंदर पाल तथा ऋषि तिसाबर, नरेश, विजय तथा नरेश ने भी संबोधन किया।
मॉडल हॉस्पिटल ईएसआई में काम करने वाले आउट सोर्सेड वर्कर्स भी शामिल होंगे रैली में
