चंडीगढ़, 23 अगस्त। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा की इंटरनेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल की बैठक कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें रोजगार के नए अवसर सृजित करने के उद्देश्य से उद्यमिता को बढ़ावा दिए जाने पर मंथन किया गया। बैठक के दौरान नैक पीयर टीम की सेकेंड साइकिल की एग्जिट रिपोर्ट सहित भावी योजनाओं को लेकर अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने कहा कि शोध गतिविधियों को बढ़ावा देकर नए मानदंड स्थापित किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक रिसर्च के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानों को उद्योग केंद्रित एक्शन रिसर्च पर भी फोकस करना चाहिए। कुलपति ने कहा कि गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करके विद्यार्थियों के अंदर मानवीय मूल्यों को स्थापित करना सीडीएलयू की प्राथमिकता है। कुलपति ने शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता को निर्देश दिए कि वे सभी विभागाध्यक्षों की प्रत्येक माह के अंत में एक मासिक बैठक सुनिश्चित करें तथा विभागाध्यक्षों को नैक के विभिन्न मानदंडों की पूर्ति अनुरूप कार्य करने के लिए प्रेरित करें। प्रो. मलिक ने कहा कि सभी विभागों को अपना-अपना एक्टिविटी कैलेंडर प्रत्येक शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में तैयार कर लेना चाहिए और इन गतिविधियों की डाक्यूमेंटेशन भी नियमानुसार पूर्ण होनी चाहिए।