चंडीगढ़ 23 अगस्त। हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने कहा सरकार की कृषि कल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों का लाभ उठाकर किसान जैविक खेती का बढ़ावा दें। इससे किसानों को और अधिक लाभ होगा तथा वे आत्मनिर्भर होंगे।
दत्तात्रेय आज हरियाणा राजभवन में तेलंगाना से आए हल्दी उत्पादक किसान संगठन के 15 सदस्यीय प्रतिनिति मंडल से बात कर रहे थे। उन्होंने राजभवन में सभी किसानों को शाल भेंट कर सम्मानित किया। किसान प्रतिनिधिमंडल ने भी राज्यपाल को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया।
दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। देश में हल्दी उत्पादन के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की शुरुआत की गई है। इस मंत्रालय के माध्यम से उद्यमिता और कृषि उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा किसानों को उपकरण, खाद्यान्न उत्पादन व स्टोरेज संबंधित कार्यों पर अधिकतम सब्सिडी दी जा रही है।