एजुकेशनल एम्प्लाइज यूनियन ने डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन बराड़ के समाझ रखी टीचरों की मांगे

एजुकेशनल एम्प्लाइज यूनियन ने डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन बराड़ के समाझ रखी टीचरों की मांगे
Spread the love

चंडीगढ़, 23 अगस्त। यूटी कैडर एजुकेशनल एम्प्लाइज यूनियन की लीडरशिप ने मंगलवार को डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन एच.एस. बराड़ को फूलों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस के बाद डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन एच.एस. बराड़ के साथ टीचर्स के मुद्दों पर चर्चा की, डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन एच.एस. बराड़ ने यूनियन को भरोसा दिलाया कि जल्द टीचर्स की मांगो पर विचार करके पूरा किया जाएगा। यूटी कैडर एजुकेशनल एम्प्लाइज यूनियन ने जिन माँगो पर चर्चा की है उनमें टीचर्स की प्रमोशन जल्द की जाए और 5 सितम्बर, टीचर डे वाले दिन प्रमोशन का तोफा देकर निवाजा जाए। क्योकि लेक्चरर्स की सरकारी स्कूलों में बहुत कमी है। सरकारी स्कूलों का समय 8 बजे से लेकर 2 बजे तक किया जाए। सभी टीचर्स को सुब्हे 7. 50 पर आना पड़ता है और 2.10 दुपहर को छूटी होती होती है। क्योकि पुराने समय से स्कूलों का समय 8 बजे से लेकर 2 बजे ही होता है। जो टीचर्स स्कूलों में 10 साल पुरे कर चुके है उनकी बदली तुरंत की जाए और 3 साल तक दुबारा वो टीचर उसी स्कूल में ना आ सके। स्कूलों में टीचर्स को कैज़ुअल लीव के लिए परेशान किया जा रहा है। जब से सेण्टर रूल्स लगे है स्कूल बिना किसी नोटिफिकेशन के टीचर्स को 8 कैज़ुअल लीव्स दे रहे है, जब की सलाहकार साहिब ने नोटिफिकेशन निकाल कर कहा है कि जब तक सेण्टर के रूल्स नहीं बनते तब तक आर. आर. रूल्स पंजाब के ही रहेंगे। यूनियन की मांग है कि कैज़ुअल लीव्स भी पंजाब रूल्स के तहत ही दी जाए। पंजाब रूल्स में 20 कैज़ुअल लीव्स मिलती है। इलेक्शन डिपार्टमेंट में जिन टीचर्स की ड्यूटी लगी है, उनकी ड्यूटी तुरंत कटवाई जाए। क्योकि इस प्रकार की ड्यूटी लगाने से स्कूल में बच्चो की पढ़ाई का नुक्सान हो रहा है। जिस प्रकार से सेण्टर में वाईस प्रिंसिपल की पोस्ट होती है, उसी प्रकार से चंडीगढ़ यूटी के स्कूलों में भी वाईस प्रिंसिपल की पोस्ट बनाई जाए। आज डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन एच.एस. बराड़ को स्वर्ण सिंह कम्बोज, सोहन लाल, कमलप्रीत सिंह और ए. एस. रावत मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *