रामदरबार के बच्चों में है बहुत प्रतिभा: नेहा मुसावत

रामदरबार के बच्चों में है बहुत प्रतिभा: नेहा मुसावत
Spread the love

चण्डीगढ़, 22 अगस्त। स्कूल के छात्र- छात्राओं की ऊर्जा को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए रामदरबार हाई स्कूल, करसान में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसका शुभारम्भ वार्ड नं. 19 की पार्षद नेहा व सेक्टर 31 थाने के एसएचओ ने किया। इस अवसर पर पार्षद नेहा मुसावत ने कहा कि रामदरबार के बच्चों में बहुत प्रतिभा है, इसलिए इस स्कूल के हेडमास्टर डॉ धर्मेंद्र के सहयोग से खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से तीन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जिसमें 100 मीटर दौड़, शटल रन, सैक रेस शामिल रहीं। बाद में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। नेहा मुसावत ने इस मौके उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा होते बच्चों की ऊर्जा को सही दिशा दी जाएं तो ये ना सिर्फ रामदरबार और शहर का नाम ऊंचा करेंगे बल्कि भारत का नाम भी ऊंचा करने की शक्ति रखते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए हेडमास्टर डॉ. धर्मेन्द्र कुमार और एसएचओ रणजीत सिंह भी खूब प्रयास कर रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *