परीक्षाएं 20 अप्रैल से आरम्भ होगी

Spread the love

चंडीगढ़, 9 अप्रैल। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंधित सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) नियमित/स्वयंपाठी वार्षिक परीक्षा अप्रैल-2021 हेतु प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) आज दोपहर बाद से लाईव कर दिए गए हैं। प्रदेशभर में 2,544 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 6,67,234 परीक्षार्थी उक्त परीक्षाओं में प्रविष्ठ होंगे। ज्ञात रहे कि यह परीक्षाएं 20 अप्रैल से आरम्भ हो रही हैं। परीक्षा का समय सुबह 11:30 बजे से 2:00 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा से 30 मिनट पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करेंगे ।
इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा अप्रैल-2021 हेतु प्रवेश-पत्र सभी विद्यालय मुखिया बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर यूजर आई.डी. व पासवर्ड से लॉगिन करते हुए उनके विद्यालय में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त मुक्त विद्यालय(फ्रैश/रि-अपीयर/सी.टी.पी.), कम्पार्टमैंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं स्वयंपाठी पूर्ण विषय परीक्षार्थी भी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड वेबसाइट पर दिए गए लिंक से पिछले अनुक्रमांक/नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं मुक्त विद्यालय-फ्रैश श्रेणी के परीक्षार्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर भरते हुए डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी विद्यालय/स्वयंपाठी परीक्षार्थी के अनुक्रमांक किसी कारणवश रोके गए हैं तो वे किसी भी कार्य दिवस में बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से आकर दस्तावेज उपलब्ध करवाते हुए प्रवेश-पत्र जारी करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी परीक्षार्थियों को सूचित गया है कि वे सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना सुनिश्चित करें। परीक्षार्थियों को अपने साथ पारदर्शी हैंड सैनेटाइजर एवं स्वयं के पीने का पानी की बोतल साथ लेकर आना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *