श्री गुरु नानक देव जी की उदासियों पर आधारित स्लाइड शो की हुई प्रस्तुति

श्री गुरु नानक देव जी की उदासियों पर आधारित स्लाइड शो की हुई प्रस्तुति
Spread the love

चंडीगढ़, 21 अगस्त। ट्राइसिटी फोटो आर्ट सोसायटी (तपस) द्वारा चंडीगढ़ ललित कला अकैडमी के सहयोग से आयोजित पांच दिवसीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आज तीसरा दिन था। सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी की उदासियों पर आधारित पंजाब के 70 गांव में स्थित 80 गुरुद्वारा की कहानियों पर आधारित स्लाइड शो पेश किया गया जिसे अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त व विश्व के 10 बेहतरीन ट्रेवल फोटोग्राफरों में शामिल छायाकार विनोद चौहान ने प्रस्तुत किया।
विनोद चौहान तपस के को फाउडर् हैं ओर वर्तमान में संस्था के पैट्रन हैं। ।वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की फोटो कंपटीशन व प्रदर्शनीओं में अब तक 1100 अवार्ड्स प्राप्त कर चुके हैं जब की ग्यारह हजार से ज्यादा तस्वीरें इन प्रदर्शनीओं की शोभा बन चुकी हैं। विनोद जी ने बताया कि इस स्लाइड शो की अभी तक 4 प्रदर्शनीआं सुल्तानपुर लोधी, मलोट व दो चंडीगढ़ में लग चुकी हैं।
इस मौके पर चंडीगढ़ ललित कला अकैडमी के चेयरमैन भीम मल्होत्रा के अलावा संस्था के प्रवीण जग्गी, हेमंत चौहान, जसवीर सिंह व बीके जोशी भी शामिल थे। संस्था के प्रेस सचिव ने बताया कि प्रदर्शनी में लगी तस्वीरों के शीर्ष के साथ कोड दिया हुआ है उसे स्कैन करते ही कलाकार के बारे में पूरी जानकारी आपके मोबाइल पर आ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *