सीवर एंप्लॉयज भी शामिल होंगे 26 अगस्त की रोष मार्च में

सीवर एंप्लॉयज भी शामिल होंगे 26 अगस्त की रोष मार्च में
Spread the love

चंडीगढ़, 21 अगस्त। कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के बैनर तले यूटी मुलाजिमों की होने वाली रोष मार्च को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। बीती शाम सीवरज एंप्लॉयज यूनीयन की जनरल बॉडी मीटिंग यूनीयन के प्रधान सुरेश कुमार की अध्यक्षता में वाटर वर्क्स सेक्टर 32 में हुई। मीटिंग में घोषणा करते हुए यूनियन के प्रधान ने कहा कि सीवर विभाग मे काम करते सभी वर्कर्स 26 अगस्त की रोष रैली मे शामिल होंगे।
मीटिंग को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश कुमार तथा यूनियन के प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि प्रशासन को आउट सोर्सेड वर्करों के लिए सिक्योर्ड पॉलिसी बना कर समान काम के लिए समान वेतन लागू करना चाहिए, जो ठेकेदार सैलरी से पैसे काट रहे हैं उनके विरोध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ठेकेदारों के खिलाफ चल रही विजिलेंस जांच में तेजी लाकर वर्करों को जल्द इंसाफ देना चाहिए तथा यह निश्चित करना चाहिए कि आउट सोर्सिंग वर्करों को सैलरी समय पर मिले। लायंस कंपनी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करना चाहिए। 1.4.22 से बड़े डीसी रेट्स मे रह रही विसंगतियों को जल्द दूर कर समान ग्रेड पे वाली सभी कैटेगरीज को समान डीसी रेट्स जल्द देने चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन मुलाजिमों की प्रमुख मांगो पर संज्ञान नहीं ले रहा तथा मुलाजिमों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर रहा है, हम चंडीगढ़ प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि मुलाजिम मांगो का जल्द हल निकाला जाए नही तो मुलाजिम अपने संघर्ष को होर भी तेज करेगे।
मीटिंग को यूनियन के महा सचिव नरेश कुमार के इलावा आउट सोर्सिंग वर्करों के नुमाइंदे राहुल वैद, दविंदर कुमार राजिंदर कुमार तथा सीटीयू कंडक्टर यूनियन के प्रधान दविंदर सिंह ने भी संबोधन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *