शिक्षा विभाग में 4161 पदों के लिए भर्ती 21 अगस्त से

Spread the love

चंडीगढ़, 20 अगस्त। मुख्यमंत्री पंजाब स. भगवंत मान पंजाब राज्य में बेरोज़गारी को ख़त्म करने की दिशा में किये जा रहे यत्नों के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग में 4161 पदों के लिए भर्ती परीक्षा अगस्त, 2022 से करवाई जा रही है। उक्त प्रगटावा पंजाब राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस द्वारा आज यहां किया गया।
उन्होंने बताया कि सामाजिक शिक्षा और पंजाबी विषय के लिए परीक्षा 21 अगस्त, 2022 को चंडीगढ़ और मोहाली स्थित 83 परीक्षा केन्द्रों में करवाई जा रही है। इन केन्द्रों में परीक्षा सम्बन्धी सभी तैयारियाँ मुकम्मल कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि सामाजिक शिक्षा विषय की परीक्षा सुबह के समय 48 केन्द्रों में ली जायेगी जबकि पंजाबी विषय के लिए परीक्षा बाद दोपहर 35 केन्द्रों में ली जायेगी।
स. बैंस ने बताया कि सामाजिक शिक्षा विषय के 633 पदों के लिए 23858 उम्मीदवार और पंजाबी विषय के 534 पदों के लिए 15914 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि यह भर्ती परीक्षा 4161 पदों के लिए बीते समय में जारी इश्तिहार के सम्मुख करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी लड़ी के अंतर्गत 28 अगस्त, 2022 को गणित और हिंदी विषय के लिए, 4 सितम्बर 2022 को शारीरिक शिक्षा और अंग्रेज़ी विषय के लिए जबकि 11 सितम्बर, 2022 को विज्ञान और संगीत विषय की परीक्षा ली जायेगी।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने परीक्षा सम्बन्धी किये गए प्रबंधों के बारे जानकारी देते हुये बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाए हैं और निगरान और उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्रों में मोबायल फ़ोन और अन्य गैजेटस ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा सम्बन्धी सारी प्रक्रिया की वीडीओग्राफी की जायेगी और बायोमीट्रिक विधि का भी प्रयोग किया जायेगा। उन्होंने एक ही शहर में भर्ती परीक्षा करवाने के कारणों संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि इससे भर्ती परीक्षा की निगरानी सही तरीके से हो सकेगी और किसी किस्म की तकनीकी दिक्कत पेश आने पर उसे बिना समय गवाए दुरुस्त किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस सारी प्रक्रिया का मकसद सिर्फ़ यह यकीनी बनाना है कि कोई भी काबिल उम्मीदवार पीछे न रह जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *