कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा द्वारा शहीद संत हरचन्द सिंह लोंगोवाल की 37वीं बरसी के मौके पर खूनदान करके दी श्रद्धाँजलि

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा द्वारा शहीद संत हरचन्द सिंह लोंगोवाल की 37वीं बरसी के मौके पर खूनदान करके दी श्रद्धाँजलि
Spread the love

चंडीगढ़/ संगरूर, 20 अगस्त। पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क, आवास निर्माण और शहरी विकास और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री अमन अरोड़ा ने आज शहीद संत हरचन्द सिंह लोंगोवाल की 37वीं बरसी के मौके पर अनाज मंडी लोंगोवाल में आयोजित विशाल खूनदान कैंप के दौरान स्वयं खूनदान करके शहीद संत हरचन्द सिंह लोंगोवाल को गरिमापूर्ण श्रद्धाँजलि भेंट की।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार की तरफ से शहीद संत हरचन्द सिंह लोंगोवाल की शहादत को यह सच्ची श्रद्धाँजलि है कि संतों की बरसी के मौके पर अलग प्रयास करते हुए राजनैतिक ब्यानबाजी और झूठी शोहरतों से दूर रह कर विशाल खूनदान कैंप का आयोजन किया गया है जिससे ख़ून की कमी के कारण अस्पतालों में ज़िंदगी और मौत की लड़ाई लड़ने वाले ज़रूरतमंदों की कीमती जानों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि खूनदान एक महादान है और इससे बड़ा कोई और दान नहीं है।
कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने संत हरचन्द सिंह लोंगोवाल को श्रद्धा-सुमन भेंट करते हुये कहा कि मानवता की सेवा के लिए अपनी जानें कुर्बान करने वालों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि जो भी कौमों के अपने शहीदों को याद रखतीं हैं, वह हमेशा जीवित रहती हैं। अरोड़ा ने कहा कि ज़िला प्रशासन और ज़िला रेड क्रास सोसायटी की तरफ़ से संतों की याद को समर्पित इस खूनदान कैंप का मकसद भी मानवता की सेवा ही है जिसके द्वारा एकत्रित होने वाले ख़ून की एक-एक बूँद कीमती ज़िन्दगियों को बचाने में सहायक साबित होगी।
इस मौके पर अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व अधीन सरकार की तरफ से विधान सभा हलका सुनाम ऊधम सिंह वाला के सर्वपक्षीय विकास के लिए सार्थक प्रयास शुरू कर दिए गए हैं और आने वाले कुछ समय में लोगों को हलका सुनाम विकास की राह पर नज़र आऐगा। उन्होंने कहा कि लोंगोवाल का कायाकल्प भी उनके निश्चित लक्ष्यों में से एक है जिसके चलते जल्द ही यहां भी विकास कामों में तेज़ी लायी जायेगी।
अनाज मंडी लोंगोवाल में आयोजित खूनदान कैंप के दौरान अमन अरोड़ा ने खूनदान करने वाले वालंटियरों को सर्टिफिकेट प्रदान करते हुये लोक सेवा के इस महत्वपूर्ण कार्य में खूनदान करके अपना विलक्षण योगदान डालने के लिए हौंसला अफ़जायी की। इस दौरान सलाईट लोंगोवाल, निरंकारी मिशन, जीवन आशा वैलफेयर क्लब और यंग वैलफेयर क्लब समेत अन्य समाज सेवी संगठनों ने भी सहयोग दिया। वन मंडल संगरूर की तरफ से विशेष स्टाल लगा कर सभी को मुफ़्त पौधों की बाँट की गई।
इस मौके पर डिप्टी कमिशनर जतिन्दर जोरवाल, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर अनमोल सिंह धालीवाल, एस. डी. एम नवरीत कौर सेखों, स्वतंत्रता संग्रामी बीबी शमिन्दर कौर लोंगोवाल, सिवल सर्जन डा. परमिन्दर कौर, सचिव रेड क्रास सोसायटी कृष्ण कुमार मित्तल समेत बड़ी संख्या में वालंटियरों, नेताओं, वर्करों और अन्य आदरणियों ने भी संत हरचन्द सिंह लोंगोवाल को याद करते श्रद्धा-सुमन भेंट किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *