चंडीगढ़, 20 अगस्त। मुख्यमंत्री पंजाब स. भगवंत सिंह मान की सरकार द्वारा बुज़ुर्ग पैंशन धारकों को जुलाई महीने तक की पैंशन राशि के 1494.76 करोड़ रुपए वितरित किये जा चुके हैं।
इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि सरकार हर वर्ग के लोगों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य में अलग-अलग वर्गों के कुल 30,67,927 लाभार्थी हैं, जिनमें बुज़ुर्ग, दिव्यांग, विधवा और बेसहारा महिलाएं और आश्रित बच्चे शामिल हैं।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि राज्य में कुल 20,78,886 बुज़ुर्ग लाभार्थी हैं, जिनको जुलाई महीने तक की पैंशन राशि के 1494.76 करोड़ बाँटे जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अलग-अलग पैंशन स्कीमों के लिए कुल 4647.82 करोड़ रुपए का बजट आरक्षित रखा है जिसमें से बुढापा पैंशन के लिए चालू साल के दौरान 3100.27 करोड़ रुपए के बजट का उपबंध किया गया है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि 65 या उससे ऊपर उम्र के बुज़ुर्ग आदमी और 58 साल या उससे ऊपर उम्र की महिलाएं, जिनकी सालाना आमदन 60,000 रुपए से अधिक न हो, इस स्कीम का लाभ लेने के योग्य हैं।
मंत्री ने बताया कि वित्तीय सहायता की अदायगी सीधी लाभार्थियों के बैंक खातों में से जाती है, जिनको आधार कार्ड के साथ जोड़ा जा रहा है और अब तक 96 प्रतिशत बैंक खाते आधार कार्ड के साथ जोड़ दिए गए हैं।