चंडीगढ़, 20 अगस्त। कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एंप्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के आवाहन पर एमओएच के ड्राइवरों तथा हेल्परों की मीटिंग गारबेज ट्रांसफर स्टेशन, इंडस्ट्रियल एरिया फेस वन में हुई।
वर्करो को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, चीफ पैटर्न श्याम लाल घावरी तथा महासचिव राकेश कुमार ने नगर निगम कमिश्नर से घर घर से कुडा उठा रही गाड़ियों के ड्राइवरों तथा हेल्परों को निचले अधिकारियों द्वारा तंग परेशान ना करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया फेस वन गारबेज ट्रांसफर स्टेशन, कालावाडी फेज दो और गार्बेज टरांसफर स्टेशन सेक्टर 25 के ड्राईवरों और हैलपरों के बताने अनुसार घर घर से कुडा उठा रही टाटा और महिंद्रा बलैरो गाडीयां पचास हजार किलोमीटर चल चुकी है लेकिन गारंटी पीरियड में इनकी एक भी सर्विस नहीं करवाई गई जबकि गरंटी पीरीअड में तीन सर्विस होना जरूरी था। कई नई गाड़ियों सर्विस ना कराने की वजह से खराब हो चुकी है। जिसमें कई गाड़ियों के जैक भी खराब हो गई है। कालीबाड़ी सैंटर से कई गाड़ियों की बैटरी चोरी हो चुकी है और कई की RFD खराब हुई पढी है। बहुत सी गाड़ियों के टायर घिस चुके हैं लेकिन बदलवाए नहीं जा रहे। पहले ड्राइवरों को गाड़ियों की वशिंग करवाने के लिए और टाईर पैंचर आदि ठीक करवाने के लिए पर्ची दी जाती थी लेकिन अब वह बंद कर दी गई है। कालीबाड़ी सेंटर गीले सूखे कूड़े की मशीन खराब है और पटे टूटे पढ़े हैं। गाड़ियों की पासिंग और धुआं चैक करवाने के लिए हो रहा खरच ड्राइवरों को ही करने के लिए कहा जा रहा है। जैम पोर्टल के एग्रीमेंट के अनुसार 15 कैजूलीव छूटी नही दी जा रही और आई कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं। कोआर्डिनेशन कमेटी के नेताओं ने नगर निगम कमिश्नर से इन ड्राइवरों और हैल्परों की समस्यो के हल की मांग करते हुए हो रही धक्केशाही को रोकने और बढे हुए डीसी रेट का ऐरीयर देने की भी मांग की। ड्राइवरों तथा हैलपरो ने हाथ खड़े कर 26 अगस्त की रोष मार्च में शामिल होने का नारा बुलंद किया।
एम.ओ.एच की घर घर से कूड़ा उठा रही गाड़ियों के ड्राईवरों और हैलपरों ने नगर निगम कमिश्नर से की इंसाफ की मांग
