चंडीगढ़, 19 अगस्त। पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री अमन अरोड़ा ने नडाला ( कपूरथला) से पंजाबी जागरण अख़बार के सीनियर पत्रकार सरबत्त सिंह कंग ( 50) के निधन पर गहरे दुख का प्रगटावा किया है। कंग का दिल का दौरा पड़ने के कारण शुक्रवार को घर में मौत हो गई।
25 सालों के लंबे करियर के दौरान सरबत्त सिंह कंग पत्रकार के तौर पर कई नामवर पंजाबी अख़बारों के साथ जुड़े रहे। उनके परिवार में पत्नी और एक पुत्र है।
इस दुख की घड़ी में परिवार और सगे-संबंधियों के साथ दिली हमदर्दी ज़ाहिर करते हुये अमन अरोड़ा ने परमात्मा के आगे अरदास की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में निवास और दुखी परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का हौंसला प्रदान करें।