चंडीगढ़, 19 अगस्त। कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के बैनर तले 26 अगस्त को यूटी मुलाजिमों के होने वाले रोष मार्च की तैयारियों के संबंध में नगर निगम तथा प्रशासन के कई विभागों में मीटिंग हुए।
एमओएच ड्राइवरों की मीटिंग सैक्टर 25 गार्बेज ट्रांसफर स्टेन तथा कालीबाड़ी में मीटिंग इसके इलावा पब्लिक हेल्थ, यूटी बिल्डिंग मेंटिनेंस स्टाफ तथा बिजली मुलाजिमों की मीटिंग जीएमएसएच सेक्टर 16 में हुई, दरिया पिंड में सफाई कर्मचारियों की मीटिंग हुए, बिजली मुलाजिमों की मीटिंग सैक्टर 7, पैक मुलाजिमों की मीटिंग सैक्टर 12 मे हुई। मीटिंगों में लीडरशिप ने वर्करों से 26 अगस्त की रोष मार्च को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा के प्रशासन मुलाजिमों की जायज मांगों को लागू करने मे पूरी तरह असफल रहा है। मुलाजिमों के प्रमुख मांगो पर प्रशासन चुप बैठ कर वक्त गुजर रहा है। चुप बैठ कर काम नहीं चलेगा, चंडीगढ़ प्रशासन के उच्च अधकारियो को मुलाजिमों की प्रमुख मांगो पर संज्ञान लेकर उन हल करना पड़ेगा, नही तो मुलाजिम संघर्ष को होर भी तेज करेगे।
रोष मार्च प्रदर्शन की मुख मांगो में आउट सोर्सेड वर्करों के लिए समान काम के लिए समान वेतन लागू किया जाए, 1.4.2022 से रिवाइज्ड डीसी रेट्स की नोटिफिकेशन में विसंगतिओं को दूर कर यूनियर टेक्नीशियन, हैवी ड्राइवर,पम्प हाउस ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, सुपरवाइजर तथा रहती कैटेगरीज के डीसी रेट्स उनके ग्रेड पे के आधार पर बड़ाए जाए। आउट सोर्सेड वर्करों के लिए सिक्योरड पॉलिसी बनाई जाए, खाली पोस्टों को जल्द भरी जाए, डेली वेज वर्करों को पक्का किया जाए, डेली वेज वर्करों को 6वे पे कमिशन का लाभ जल्द दिया जाए, गावों से नगर निगम में तबदील हुए स्वीपरों की सैलरी बेसिक प्लस डीए के अनुसार निश्चित की जाए, आउट सोर्सिंग वर्करों की छटनी बंद की जाए।
मीटींगो को यूनाइटेड फ्रंट ऑफ मास ऑर्जेनाइजेशंस के प्रधान श्याम लाल घावरी, कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, कोऑर्डिनेटर गुरचरण सिंह तथा महासचिव राकेश कुमार के इलावा जपाल बागड़ी, विशाल, विक्रम, राम वीर, मर्गेशन, डी राजा, किशोरी लाल, वरिंदर बिष्ट, वीर सिंह, विकी पोहल, जज़ सिंह, आदि ने संबोधन किया। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में दी गई।
26 अगस्त की होने वाली जा रहे रोष मार्च की तैयारिया जोरो पर, आज कई विभागों में हुई मीटींग
