निकाले गए वर्करों की बहाली की मांग को लेकर सेन्ट्रल पोल्ट्री डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की मैनेजमेंट के खिलाफ किया प्रदर्शन

Spread the love

चंडीगढ़, 18 अगस्त। जन सगठनों के साझे मंच, यूनाइटेड फ्रंट ऑफ मास ऑर्जेनाइजेशंस( यूएफएमओ) के बैनर तले सेन्ट्रल पोल्ट्री डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन में काम कर रहे आउट सोर्सेड वर्करों ने, नौकरी से निकले गए वर्करों की बहाली की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन तथा नारेबाजी की।
वर्करों को संबोधन करते हुए यूनाइटेड फ्रंट ऑफ मास ऑर्गेनाइजेशंस के प्रधान श्याम लाल गावरी, कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के प्रधान सतिंदर सिंह, कोऑर्डिनेटर गुरचरण सिंह तथा महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि सेन्ट्रल पोल्ट्री डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन की मैनेजमेंट निकले गए तीनों वर्करों को बिना देरी नौकरी पर वापिस लिया जाए नहीं तो बड़ा एक्शन किया जाएगा जिस की पूरी जमेदारी डायरेक्टर सेन्ट्रल पोल्ट्री डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन की होगी।
यूनियन का कहना है कि सेन्ट्रल पोल्ट्री डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन की मैनेजमेंट आउट सोर्सेड वर्करों के साथ लगातार धक्केशाही कर रही है। जब मर्जी वर्करों को नौकरी से निकाल दिया जाता है, पचास हजार रुपए लेकर नए वर्करों को रख लिया जाता है। 7 वर्करों की अप्रैल माह की सैलरी अभी तक नही मिली, कोई भी लेबर लॉ लागू नही हो रहे, 50 वर्करों का काम सिर्फ 26 वर्करों से लिया जा रहा है और हैरानी की बात यह है कि डायरेक्टर मैडम कामनी, प्रिंसीपल एंप्लॉयर की जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह असफल रही है। आर्गेनाइजेशन में जो इरगुलरिटीज हो रही वह भी जांच का विषय है।
प्रदर्शन को एमसी रोड वर्कर्स यूनियन के प्रधान संतोष सिंह, इलेक्ट्रीकल यूनियन के प्रधान किशोरी लाल, इंजीनियरिंग विभाग के प्रधान वीर सिंह, सीटीयू से दविंदर सिंह, एमओएच ड्राइवर यूनियन के प्रधान राज कुमार तथा विकी पहोल में भी संबोधन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *