चंडीगढ़, 18 अगस्त। हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ पंजीकृत ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष में एक विशाल शोभायात्रा 17 अगस्त 2022 दिन बुधवार को दोपहर 1 बजे श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 48 सी चंडीगढ़ से प्रारंभ की गई इस, शोभायात्रा में चंडीगढ़ के सभी मंदिरों के सहयोग से 35 से 40 ट्रकों में भगवान श्री कृष्ण की अद्भुत महिमा को सुंदर सुंदर झांकियां सजाकर वर्णित किया गया। यह शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ श्री कृष्ण के भजनों द्वारा गुणगान करते हुए पूरे हर्षोल्लास से निकाली गई यात्रा से पूर्व श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 48c में श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए अटूट भंडारे का आयोजन किया गया, इसकी जानकारी कमलेश चंद्र सूरी महासचिव ने दी। सूरी ने यह भी बताया कि मथुरा वृंदावन की तरह चंडीगढ़ के सभी मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा ।
यह शोभायात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 48सी से प्रारंभ होकर गोल्फ रेंज, मोहाली क्लब, स्टार एनक्लेव आशियाना, गुरु नानक विहार, ऑटो कार मार्केट सेक्टर 48, केंद्रीय विहार, यूनिवर्सल एनक्लेव, प्रेस अपार्टमेंट मार्केट सेक्टर 48 सीपीआरसीएस, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सोसाइटी सेक्टर 49, संगम एनक्लेव, एओटी एडवोकेट, मयूर विहार सेक्टर 48, नरवाना सोसायटी सेक्टर 49, पुष्पक लेबर ब्यूरो, राजधानी मार्केट सेक्टर 49, यंग डेवलपर सेक्टर 49, विक्टोरिया, प्रोग्रेसिव, सरगोधा सोसायटी, 50-51 डिवाइडिंग सड़क, गौशाला सेक्टर 45, लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 44, से होती हुई श्री राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर 44 में समापन हुई। शहर के निवासियों श्रद्धालुओं की ओर से शोभायात्रा का जगह-जगह पर जलपान फल, जूस, पकोड़े इत्यादि के स्टाल लगाकर भव्य स्वागत किया गया। बीपी अरोड़ा अध्यक्ष ने बताया कि राजेंद्र शर्मा एम.सी चंडीगढ़ ने बीएसएनएल कार्यालय सेक्टर 49 में काफी समय से लंबित छतिग्रस्त सड़क की मरम्मत व पेड़ों की प्रूनिंग कराई ताकि शोभा यात्रा निर्विघ्न रूप से निर्धारित रूट पर निकाली जा सके । हिंदू पर्व महासभा ने राजेंद्र शर्मा एम.सी, प्रहलाद शर्मा ऑटो मार्केट, पीके शर्मा अध्यक्ष केंद्रीय विहार, संजीव जैन एडवोकेट एनक्लेव और प्रहलाद भगत वासुदेवा सरगोधा सोसाइटी के महत्वपूर्ण सहयोग की सराहना की । इस शोभायात्रा में हिंदू पर्व महासभा के सभी सदस्य विशेषतया बीपी अरोड़ा अध्यक्ष, कमलेश चंद्र सूरी महासचिव, वाई के सरना, एल.एन सिंगला, एल.सी बजाज, जे एल गुप्ता, रमेश मल्होत्रा मुख्य संरक्षक, अजय कौशिक प्रेस सचिव, रामधन अग्रवाल, कर्नल धर्मवीर, अनुज सहगल, सीताराम अग्रवाल, आर.डी गर्ग एवं अन्य पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष में एक विशाल शोभायात्रा निकाली
