चंडीगढ़, 16 अगस्त। आजादी के महाउत्सव 75 वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर दीपक शर्मा की अध्यक्षता और जन सहयोग वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 32 सी के सहयोग से वार्ड नंबर 22 के सेक्टर 32 सी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दीपक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप सेक्टर 34 पुलिस स्टेशन के एस.एच.ओ देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे। और उनके द्वारा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर विशेष रूप राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन चंडीगढ़ स्टेट की डायरेक्टर ममता शर्मा, रविन्द्र कुमार, दीपक वालिया, नरेश कुमार, राकेश कुमार, गौरीशंकर राय, बाबू राम, शाम लाल, विमला धवन एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहें।
दीपक शर्मा ने बताया कि स्थानीय बच्चों के द्वारा कल्चरल प्रोग्राम करते हुए गीत, कविताएं, डांस और लड़कियों एवं लड़कों के द्वारा शक्ति प्रदर्शन की प्रतियोगिता भी की गई। और अलग-अलग उम्र के बच्चों में जैसे 9 साल से लेकर 21 साल तक की मैराथन दौड़ भी करवाई गई।
दीपक शर्मा ने अंत में बताया कि उन्होंने सेक्टर 32 के स्थानीय लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर शपथ दिलाई कि हम सब अपने घर के साथ-साथ सेक्टर में भी साफ सफाई का ध्यान रखेंगे| और अपने सेक्टर को साफ सुथरा रखने में अपना सहयोग देंगे।
सेक्टर 32 में बड़ी धूम-धाम से आजादी का महा उत्सव मनाया गया
