चंडीगढ़, 8 अप्रैल। इनरव्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ हार्मनी सदैव ने मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जरूरतमंदों के लिए बनाए गए कोविड-19 राशन कार्ड धारकों में मासिक राशन का वितरण किया। यह कार्यक्रम कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए किया गया। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी के लिये चैरिटेबल डिस्पेंसरी के फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर रनदीप द्वारा राशन कार्ड होल्डर महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने एवं अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया गया। इनर व्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ हारमोनी की प्रेसिडेंट ने कोविड 19 के बचाव के लिए जरूर जानकारी दी और सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र वालो को कोविड के बचाव के वैक्सीन इंजेक्शन सरकारी हॉस्पिटल में लगवाने के लिए भी प्रेरित किया। क्लब की ओर से इस अवसर पर उपस्थित सभी को मास्क ओर सेनेटाइजर का वितरण भी किया कार्यक्रम की समापन पर उपस्थित सभी मेम्बरों को रेफ्रेसमेन्ट दिया गया।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ हार्मनी की प्रेसिडेंट अनीता मिड्डा, वाईस प्रेसिडेंट मंजू अरोड़ा, सेक्रेटरी इंदिरा सेन घोष, ट्रजेरर नीरजा,पीपी उषा शर्मा, डॉक्टर सीमा, मीनू कौशल, वीना धीर, रेनू मेहंदीरत्ता, इंदू सिंह, रजी, वीणा बजाज, लेखिका मंजू मल्होत्रा फूल तथा अन्य सभी सदस्याएं उपस्थित रहे।