चंडीगढ़, 16 अगस्त। आज इलेक्ट्रीकल वर्कमेन यूनियन का प्रतिनिधि मण्डल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार की अगवाही में माननीय एडीसी अमित कुमार दानीकस को मिला तथा साल 2022 — 2023 के लिए रिवाइज डीसी रेट्स रह रहीं विसंगतीओ का मुद्दा उठाया।
माननीय एडीसी ने प्रतिनिधि मण्डल को बताया कि जिन विभागो से सबंधित कैटेगरीज के ग्रेड पे की जानकारी आ गई है उनका रिवीजन के लिए प्रोसैस शुरू हो चुका है। उन्होंने आगे बताया कि यूनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिशियन के संबंध में जो इनफॉर्मेशन डीसी ऑफिस ने विभाग से मांगी थी वह डीसी ऑफिस में प्राप्त हो गई है , उसका वेतन रिवीजन का प्रोसैस भी शुरू हो गया है और जल्द ही फाइनल कर दिया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल ने माननीय एडीसी का धन्यवाद किया।
इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन ने रिवाइज डीसी रेट्स में हुई विसंगतीओं का मुद्दा एडीसी के सामने उठाया
