चंडीगढ़, 16 अगस्त। आजादी की 76वी. वर्षगांठ पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, खेवड़ा सोनीपत के उप महानिरीक्षक ग्रुप केन्द्र महेन्द्र कुमार ने 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस पर, खेवडा गांव के पंचायत भवन में पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रमाल सिंह, कमाण्डेंट, के.रि.पु.बल, सोनीपत भी उपस्थित थे। इसके पश्चात् उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा ग्रुप केन्द्र में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारीगण व जवानों को संबोधित करते हुए उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा स्वाधीनता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति महोदया द्वारा पुलिस वीरता पदक से नवाजे गये के.रि.पु.बल के अधिकारीयों व जवानों का विवरण प्रस्तुत किया तथा उपस्थित अधिकारीयों व जवानों को स्वाधीनता दिवस की शुभकानयें दी। इस अवसर पर ग्रुप केन्द्र में स्थित मोंटेसरी स्कूल के प्रधानाध्यापिका व शिक्षगणों की उपस्थिति में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया व उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गये।
उप महानिरीक्षक महेन्द्र कुमार ने खेवडा गांव में किया ध्वजारोहण
