चंडीगढ़, 14 अगस्त। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर द्वारा आज बताया गया कि अलग-अलग पेंशन स्कीमों का लाभ योग्य लाभार्थियों को मिलना सुनिश्चित बनाने के लिए राज्य में अलग-अलग स्थानों पर 17 अगस्त, 2022 को विशेष कैंप लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार अलग-अलग वर्गों के लिए चलाई जा रही सामाजिक कल्याण स्कीमों को योग्य लाभार्थियों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
आज यहाँ सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों सम्बन्धी डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पेंशन स्कीमों का लाभ समाज के ज़रूरतमन्द नागरिकों को पहुँचाने के लिए 17 अगस्त को सुविधा पेन्शन कैंप लगाए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि विभाग द्वारा बुढापा पेन्शन, विधवा पेन्शन, आश्रित बच्चों की पेन्शन और दिव्यांग व्यक्तियों को प्रति माह 1500 रुपए पेन्शन दी जा रही है, जिसका इस समय 30,67,927 लाभार्थी लाभ प्राप्त कर रहे हैं। पंजाब सरकार द्वारा महीना जुलाई 2022 की पेन्शन के लिए 460.00 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई। पेन्शन स्कीमों का लाभ राज्य के जरूरतमंद नागरिकों तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर लगाए जाने वाले सुविधा कैंप की शुरुआत 17 अगस्त से की जाएगी, जिसके अनुसार कोई भी योग्य नागरिक जो सरकार की हिदायतों के अनुसार ज़रूरी शर्तें पुरी करता हो इन सुविधा कैंप में आकर अपना आवेदन फॉर्म जमा करवा सकता है। जिसके अनुसार मौके पर ही मौजूद अधिकारियों द्वारा जरूरतमंद योग्य व्यक्तियों की पेन्शन मंजूर करने के लिए अगली कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह ही महीना अगस्त 2022 और सितम्बर 2022 के हरेक हफ्ते के बुधवार वाले दिन राज्य में अलग-अलग स्थानों पर सुविधा कैंप लगाए जाएंगे।