चंडीगढ़, 13 अगस्त। लाल सिंह चड्ढा फिल्म में सैनिकों के अपमान पर पूर्व सैनिक एवं नेशनल एक्ससर्विसमैन कौर्डिनेशन कमिटी ट्राइसिटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष राकेश शर्मा भड़क गए है। राकेश शर्मा ने फटकार लगाते हुए कहा एक मंदबुद्धि को सैन्य अफसर बनाकर पूरी सेना का इस फिल्म में मजाक बनाया है।
आमिर खान ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा में एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है जो मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है और स्पेशल चाइल्ड को सेना में शामिल होता दिखाया है और उसने जो देशविरोधी कृत्य किया है।
आमिर और फिल्म के निर्माता-निर्देशक कैसे दिखा सकते हैं की भारतीय सेना में वो लोग भर्ती किये जाते हैं जिनका मानसिक स्वास्थ्य अच्छा नहीं है। जो सही और गलत निर्णय लेने में असमर्थ हैं। आखिर आमिर ने ऐसे किरदार को फिल्म में कैसे दिखाया है। शर्मा ने सवाल उठाते हुए एवं आमिर खान को आड़े हाथों लेते हुए कहा भारतीय आर्मी में जब जवानों की भर्ती के समय बहुत ही कठोर नियमों का पालन किया जाता है। उनके मानसिक स्तर को परखा जाता है, सघन जांच होती है। इससे पहले भी राकेश शर्मा बॉलीवुड फिल्मों में भारतिय सेनाओं के प्रति अनुचित विचारों को दर्शाए जाने पर अनिल कपूर एवं एकता कपूर पर केस दर्ज कराया था। राकेश शर्मा ने मांग की आमिर खान और फिल्म के निर्माता निर्देशक देश से माफी मांगे और फिल्म से यह सीन हटाये।
आमिर खान पर केस दर्ज कराएगी पूर्व सैनिक कमिटी: राकेश शर्मा
