26 अगस्त को कोऑर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले किए जा रहे रोष मार्च की तैयारी जोरो पर

26 अगस्त को कोऑर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले किए जा रहे रोष मार्च की तैयारी जोरो पर
Spread the love

चंडीगढ़, 13 अगस्त। इलेक्ट्रीकल वर्कमेन यूनियन की मीटिंग शनिवार को सेक्टर 23, सेक्टर 27 तथा हाई कोर्ट में काम करने वाले बिजली मुलाजिमों की मीटींग हुई। मीटिंगो में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि आउट सोर्सेड वर्करों के लिए समान काम के लिए समान वेतन लागू करवाने के लिए, 1.4.2022 से रिवाइज्ड डीसी रेट्स की नोटिफिकेशन में विसंगतिओ को दूर करवाने के लिए, आउट सोर्सेड वर्करों के लिए सिक्योरड पॉलिसी बनवाने के लिए , खाली पोस्टों को जल्द भरवाने के लिए, डेली वेज तथा आउट सोर्सेड वर्करों को पक्का करवाने के लिए, गावों से नगर निगम में मे तपदील हुए स्वीपरों की सैलरी बेसिक प्लस डीए के अनुसार निश्चित करवाने के लिए आद मांगे को लेकर 26 अगस्त को कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के बैनर तले यूटी मुलाजिमों के होने वाले रोष मार्च मे बिजली मुलाजिम भी हिसा लेगे
मुलाजिमों को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी के महासचिव राकेश कुमार, यूनियन के प्रधान किशोरी लाल तथा चेयरमैन वरिंदर बिष्ट ने डीसी रेट्स मे बड़े पैमाने पर भेद भाव की सख्त शब्दो में नखेदी की। उन्होंने कहा कि डीसी रेट्स की वृद्धि मे कम वेतन ले रहे वर्करों के साथ धोखा किया है। एक तो महगाई दर के अनुसार डीसी रेट्स नही बड़ाए गए , बडे हुई मंहगाई भत्ते के अनुसार डीसी रेट्स मे 20% की बड़ोतरी बनती है । दूसरी आर रिवाइज डीसी रेट्स मे 436 में से 129 कैटेगरीज की सैलरी फ्रीज कर दी गई है, यह आउट सोर्सेड वर्करो से धक्का है। डीसी रेट्स मे 15% की हुई वृद्धि का लाभ सिर्फ कुश कैटेगरीज को ही मिला। 57 कैटेगरीज की सैलरी मे 2% 11% तक ही बड़ोतरी हुई है। बराबर ग्रेड पे वाली कैटेगरीज के डीसी रेट्स भी अलग अलग फिक्स किए गए हैं। कुश कैटेगरीज के सामने विभाग का नाम लिख कर कन्फ्यूजन क्रिएट कर दिया है। कुश कैटेगरीज ऐसी है जो कई विभागो में है लेकन उनके सामने विभाग का नाम नहीं लिखा गया। डीसी रेट्स की बड़ोतरी मे बड़े स्तर पर पक्षपात हुआ है। यूनियर टेक्नेशियन की कैटेगरी को इलेक्ट्रिशियन तथा लिफ्ट ऑपरेटर के बराबर करने का वायदा भी माननीय डीसी ने पूरा नहीं किया।
इस धक्के का विरोध किया जाएगा। उन्हों ने मांग की कि जिन विभागो ने उस विभाग में काम कर रहे मुलाजियो के ग्रेड पे डीसी ऑफिस को सूचित कर दिए हैं उनका डीसी रेट उसी हिसाब से बड़ाया जाए। मीटिंगों को अमरतपाल, तरुण कुमार, बलविंदर सिंह, प्रीतम सिंह, राजेश कुमार आद ने संबोधन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *