केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने साइकिल रैली का किया आयोजन

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने साइकिल रैली का किया आयोजन
Spread the love

चंडीगढ़, 13 अगस्त। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत मूल चन्द पंवार, महानिरीक्षक, पश्चिमोत्तर सेक्टर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, चण्डीगढ के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 13/08/2022 को ग्रुप केन्द्र सोनीपत, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सोनीपत (हरियाणा) में साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस उपलक्ष्य में सोनीपत क्षेत्र के सांसद रमेश चन्द्र कौशिक, विधायक मोहन लाल बदोली, मूल चन्द पंवार, महानिरीक्षक, पश्चिमोत्तर सेक्टर, के.रि.पु.बल, महेन्द्र कुमार, उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र सोनीपत, के.रि.पु.बल, एवं अन्य वरीष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत स्थानीय लोगो में जागरूकता एवं प्रोत्साहन हेतु साईकिल रैली का आयोजन किया गया। इस साईकिल रैली में ग्रुप केन्द्र सोनीपत के अधिकारी, जवान व विभिन्न स्कूलों, केन्द्रीय विधालय ग्रुप केन्द्र सोनीपत के छात्र तथा डी.ए.वी पब्लीक स्कूल, गन्नौर के अध्यापकगण एवं छात्र तथा दिल्ली पब्लीक स्कूल के अध्यापकगण एवं छात्र और खेवड़ा गांववासीयों ने भाग लिया । सांसद व विधायक तथा महानिरीक्षक महोदय द्वारा ग्रुप केन्द्र में स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रदांजली दी गई । इस साईकिल रैली को सोनीपत क्षेत्र के सांसद रमेश चन्द्र कौशिक, विधायक मोहन लाल बदोली, मूल चन्द पंवार, महानिरीक्षक, पश्चिमोत्तर सेक्टर, के.रि.पु.बल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । सांसद रमेश चन्द्र कौशिक एवं विधायक मोहन लाल बदोली द्वारा उपस्थित अधिकारी, जवानों, छात्रों व महिलाओं को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम व हर घर तिरंगा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सभी को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की शुभकामनायें दी । मूल चन्द पवार, महानिरीक्षक, पश्चिमोत्तर सेक्टर, के.रि.पु.बल द्वारा बल के बलिदान व कर्तव्यपरायणता के बारे में संबोधित किया तथा आजादी के अमृत महोत्सव की महत्वता पर प्रकाश डाला तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित लोगो को तिरंगे कि शान बनायें रखने व एकजुटता बनाये रखने के लिए प्रेरित किया तथा इस साइकिल रैली में भाग लेने वाले सभी अधिकारीयों, जवानों, स्कूली छात्रों, अध्यापकगण व ग्रामीणों को धन्यवाद दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *