आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान बीबीएमबी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा फहराया

आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान बीबीएमबी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा फहराया
Spread the love

चण्डीगढ़, 12 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव पर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बोर्ड सचिवालय में अधिकारियों के साथ हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा फहराते हुए एक बहुत ही सुंदर 75 अंक की आकृति का प्रदर्शन किया।
विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के दिशानिर्देशों अनुसार बीबीएमबी विश्राम गृह, सेक्टर-35 बी, चण्डीगढ़ में टीकाकरण शिविर (बूस्टर डोज) का आयोजन डॉक्टर तेजिन्द्र सिंह (बीबीएमबी) और सरकारी अस्पताल सेक्टर-16 की टीम के सहयोग से दिनांक 05.08.2022 व 06.08.2022 को किया गया। इस शिविर में लगभग 182 महिला एवं पुरूषों ने बूस्टर डोज लगवाई। इस अभियान को जारी रखते हुए दिनांक 10.08.2022 को बोर्ड सचिवालय व एसएलडीसी कॉम्पलैक्स बीबीएमबी में भी इस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 189 कार्मिकों ने बूस्टर डोज लगवाई। अध्यक्ष महोदय ने टीकाकरण टीम द्वारा किए गए प्रयासों की भरसक सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *