चंडीगढ़, 12 अगस्त। रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पश्चिमी कमान) चंडीगढ़ के तत्वाधान में शुक्रवार को “आजादी के अमृत महोत्सव” को मनाने के लिए “तिरंगा यात्रा” का आयोजन किया गया। यह यात्रा भारत सरकार के हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत निकाली गई। यात्रा का शुभारम्भ रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक दिनेश सिंह, भा.र.ले.से, द्वारा तिरंगा लहराकर किया गया । तिरंगा यात्रा रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (प.क) परिसर में स्थित टैंक स्मार्क से रॉक गार्डन तक देशभक्ति नारों के उदघोष के साथ निकाली गई। तिरंगा यात्रा में र.ले.प्र.नि(प.क), र.ले.सन्यु.नियं (सी.स) व र.ले.संवि.का. के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सन्युक्त रुप से भाग लिया । तिरंगा यात्रा का नेतृत्व पनवीर सैंनी, सन्युक्त नियंत्रक ने किया तथा इसमे , निधि शर्मा, नागेश सूदन, राजीव सूद, राम सिंह, रेनू गुप्ता, जितेंद्र जोशी, अमेंदर ठाकुर, नीलम एवम अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने बढ चढकर भाग लिया ।
रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक ने निकाला तिरंगा यात्रा
