परिवहन विभाग द्वारा एैमनेस्टी स्कीम के तहत टैक्स डिफ़ॉल्टरों से करीब 39 करोड़ की रिकवरी: लालजीत सिंह भुल्लर

Spread the love

चंडीगढ़, 11 अगस्त। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार द्वारा पंजाब के टैक्स डिफ़ॉल्टरों से रिकवरी के लिए चलाई गई एैमनेस्टी स्कीम के तहत करीब 39 करोड़ रुपए की रिकवरी की गई है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सरकार द्वारा तीन महीने की समय-सीमा वाली एैमनेस्टी स्कीम 6 मई, 2022 को आरंभ की गई थी, जिसके अंतर्गत अब तक 38.93 करोड़ रुपए की रिकवरी की गई है। उन्होंने बताया कि पंजाब के टैक्स डिफ़ॉल्टरों की तरफ सरकार के 64.84 करोड़ रुपए बकाया थे, जिसके चलते उनको राहत देने के लिए यह स्कीम चलाई गई थी।
परिवहन मंत्री ने कहा कि जिन डिफ़ॉल्टरों ने अब तक बकाए की अदायगी नहीं की, उनके विरुद्ध सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कैबिनेट मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि निर्धारित तारीख़ तक टैक्स न जमा करवाने वाले ऑपरेटरों की बसें ज़ब्त की जाएँ और बसों को टाईम टेबल से हटाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *