शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 13 से 15 तक हर घर तिरंगा जरूर फहराएं नागरिक: देवेन्द्र सिंह बबली

Spread the love

चण्डीगढ, 11 अगस्त। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर शहीद हुए वीरों व योद्धाओं को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी प्रदेशवासियों को 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया।
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने वीरवार को टोहाना के स्थानीय शहीद मदन लाल ढींगरा टाउन पार्क में 65 फुट ऊँचा राष्ट्रध्वज फहराया व लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस अभियान से जुड़कर देश के अमर शहीदों को श्रद्धाजंलि देने का आह्वान किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधरोपण भी किया।
विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे देश वासियों से हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने लाखों की संख्या में कुर्बानियां दी तब यह आजादी हासिल हुई है।
उन्होंने कहा कि हमें उन माताओं को नमन करना चाहिए, जिन्होंने शहीदों व योद्धाओं को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे देश की शान है। हम आने वाली पीढ़ियों को यह अवगत करवा सके कि कितनी कुर्बानियों के बाद यह आजादी हासिल हुई है, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां भी अपनी जिम्मेदारियों व कर्तव्य को समझ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *