चंडीगढ़, 11 अगस्त। यूटी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एंप्लॉयज एंड वर्कर्स यूनियन की बीते दिन रॉक गार्डन में काम करने वाले वर्करों की मीटिंग यूनियन के प्रधान वीर सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर 4 में हुई। मीटिंग में फ़ैसला लिया गया कि कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के बैनर तले यूटी मुलाजिमों की 26 अगस्त को होने वाली रोष मार्च मे रॉक गार्डन में काम करने वाले वर्कर्स भी शामिल होंगे।
मीटिंग को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी के महासचिव राकेश कुमार ने रॉक गार्डन से वर्करों को निकलने के संबंध मे कंस्ट्रक्शन सर्कल द्वारा तैयार की गई प्रपोजल की सख्त शब्दो मे निंदा करते हुए कहा के अधिकारी रॉक गार्डन में काम कर रहे वर्करों का ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे आर्थिक शोषण को नही रोक सके पर 10-10 सालो से काम कर रहे आउट सोर्सेड वर्करों को निकलने की तैयारी की जा रही है जो के मुलाजिमों को कतई मंजूर नहीं हैं। उन्होंने वर्करों की छटनी की प्रपोजल को तरूंत रद्द करने को कहा है। उन्होंने आगे मांग की कि सिक्योरिटी गार्डस की सैलरी से गैर कानूनी कटौती करने वाले तथा नौकरी पर बने रहने के लिए वर्करों से पैसे मांगने वाले ठेकेदारों का ठेका तरुंत रद्द किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि 1 अप्रैल से वर्करों के डीसी रेट्स में 15%की वृद्धि हुई है किंतु अभी भी वर्करों को पुराने वाली सैलरी दी जा रही, उन्होंने मांग की कि वर्करों को बड़ी हुई सैलरी एरियर समेत दी जाए।
मीटिंग को इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एंप्लॉयज एंड वर्कर्स यूनियन के प्रधान वीर सिंह के इलावा जोगिंदर तथा राजू कुमार आदि ने भी संबोधन किया। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में कोऑर्डिनेशन कमेटी के महासचिव राकेश कुमार ने दी।
रॉक गार्डन में काम करने वाले वर्करों की हुई मीटिंग, 26 अगस्त की रोष मार्च में सभी वर्कर्स होंगे शामिल
