चंडीगढ़, 11 अगस्त। नेशनल ह्यूमन राइट्स सोशल जस्टिस काउंसिल ऑफ इंडिया (चंडीगढ़ और पंजाब) के चेयरमैन अनिल वोहरा, अध्यक्ष कमलजीत सिंह पंछी और जनरल सेक्रेटरी सुनील वर्मा ने वीरवार को चंडीगढ़ पुलिस महानिदेशक प्रवीर रंजन को 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा भेंट करके बधाई दी और पुलिस द्वारा शहर में किए जा रहे कार्यक्रमों को लेकर प्रशंसा की। उन्होंने सभी से हर दिल तिरंगे के रंग में रंग जाने, आज़ादी का जश्न मने और हर घर पर तिरंगा फहराये जाने की अपील की है।
पुलिस महानिदेशक प्रवीर रंजन को 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा किया भेंट
