चण्डीगढ़, 10 अगस्त। दरिया पुलिस चौकी में स्थानीय निवासियों ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया। इसके अलावा क्षेत्र में अपराधों में उल्लेखनीय कमी पर चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों को फूल दे कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सक्सेस कोचिंग एन्ड कंप्यूटर सेंटर के संचालक विनय सिंह ने बताया कि इलाके में पहले नशे व अपराध का काफी बोलबाला था परन्तु नए प्रभारी ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपना कर स्थानीय निवासियों को राहत प्रदान की है।
दरिया पुलिस चौकी में मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव, पुलिसकर्मियों को भी किया सम्मानित
