चंडीगढ़, 10 अगस्त। हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत आज राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय करसान चण्डीगढ में खेल दिवस मनाया गया। सेक्टर-31 थानाध्यक्ष सरदार रंजीत सिंह, एरिया काउंसलर नेहा मुसावत, युवा समाज सेवक ललित कुमार भी इस मौके पर उपस्थित थे। थानाध्यक्ष की ओर से बच्चों को राष्ट्रीय झण्डा तिरंगा और हर घर तिरंगा अभियान के बारे बताया गया। तत्पश्चात बच्चों की खेल प्रतियोगिता करवाई गई। खेल शिक्षक देवेन्द्र सिंह ने लगातार कई दिन अभ्यास के बाद यह प्रतियोगिता आयोजित की । थानाध्यक्ष की ओर से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया और बाद में सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई । इस मौके पर दसवीं कक्षा की छात्राओं ने स्कूल के बच्चों की सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष की कलाई पर राखी भी बान्धी।
स्कूल के मुख्याध्यापक डॉ.धर्मेन्द्र ने बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और खेलों के महत्व पर विस्तार से बताया और हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया ।
अन्त में मुख्याध्यापक डॉ.धर्मेन्द्र की ओर से आए हुए मेहमानों का धन्यवाद प्रकट किया गया ।
हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत करसान स्कूल में खेल दिवस मनाया गया
