चंडीगढ़, 10 अगस्त। चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सेक्टर-17 चंडीगढ़ के अध्यक्ष कमलजीत सिंह पंछी ने संस्था के सदस्यों के साथ 75वें आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर चंडीगढ़ के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह को तिरंगा भेंट कर बधाई दी। पंछी ने सरकार द्वारा तिरंगे को लेकर लागू नए आदेशों एवं कार्यक्रमों से लोगों में खुशी के माहौल लेकर प्रशंसा जाहिर की। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव से लोगों के मन में पहले से ज्यादा देश भक्ति एवं सम्मान की भावना जगी है।
पंछी ने उपायुक्त को भेंट किया तिरंगा
