चंडीगढ़, 10 अगस्त। एकादशी के दिन राजस्थान में श्री खाटू जी धाम में दर्शन हेतु गेट खोलने पर भगदड़ में तीन श्याम प्रेमी दुर्घटना के शिकार हो गए और उन्हें अपने प्राण गंवाने पड़े । इस घटना से श्याम प्रेमियों में शोक की लहर है। उन पुण्य जीव आत्माओ की आत्मिक शांति के लिए श्री श्याम परिवार ट्रस्ट सेक्टर 14 पंचकूला ने उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
श्याम प्रेमियों ने आत्मिक शांति के लिए खाटू श्याम जी से प्रार्थना की और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की एवं दीपक जलाकर पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। बाबा खाटू श्याम जी से प्रार्थना की गई कि परिवारजनों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। इस मौके पर श्री श्याम परिवार ट्रस्ट के पदाधिकारी के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
श्री श्याम परिवार ट्रस्ट ने श्री खाटू जी धाम में 3 श्रद्धालुओं की हुई मृत्यु पर श्रद्धांजलि दी
