चंडीगढ़, 8 अगस्त। राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय करसान चण्डीगढ में सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से छठी कक्षा से दसवीं कक्षा तक के बच्चों की राखी बनाने (रक्षा बन्धन) की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें पांच बच्चों को क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त करने पर स्कूल के मुख्याध्यापक डॉ. धर्मेन्द्र और बैंक ऑफ बड़ौदा करसान के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक ने संयुक्त रूप से बधाई दी और पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 50 से भी ज्यादा बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी बाँटे गए।
बैंक ऑफ बड़ौदा की सहायक प्रबन्धक प्रदीप कौर साहनी ने बैंक की ओर से चलाई जा रही दो योजनाओं के बारे भी बताया और बच्चों को विशेषकर लडकियों को सुकन्या समृद्धि योजना और पीपीएफ स्कीम के बारे बताते हुए इन योजनाओं के लाभ बताए। स्कूल की अध्यापिका सुगन्ध शर्मा ने प्रतियोगिता आयोजित करने में महती भूमिका निभाई। अन्त में स्कूल के मुख्याध्यापक डॉ. धर्मेन्द्र ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता और सहायक प्रबन्धक प्रदीप कौर साहनी का धन्यवाद प्रकट किया।
करसान स्कूल में बड़ौदा बैंक ने राखी बनाने की करवाई प्रतियोगिता
