चंडीगढ़, 6 अप्रैल। मंगलवार शहर में कई जगह भारतीय जनता पार्टी का 41वां स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें वार्ड नंबर 9 के भाजपा युवा कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर वार्ड में लड्डू वितरित किया। इस दौरान शशि गुप्ता ने बताया आज का दिन कोई मामूली दिन नहीं है यह उस राजनीतिक पार्टी का 41वां स्थापना दिवस है जिसे शुरू से लेकर आज तक कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत से सींचा है। जिसका नतीजा आज पूरे विश्व में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। इस मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने सभी उन महान विभूतियों को नमन किया, जिन्होंने अपनी निस्वार्थ सेवा और समर्पण से पार्टी को आज इस शिखर पर पहुंचाया है। भारतीय जनता पार्टी के समस्त कर्मठ समर्पित व देवतुल्य कार्यकर्ताओं को 41 वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं यह विश्व की एकमात्र पार्टी है जो हर कार्यकर्ता को आगे आने का मौका देती है आयोजन के दौरान मौजूद चंडीगढ़ विकास महामंच व फ्रेंड्स क्लब के पदाधिकारी अजय पासवान राहुल ठाकुर व भाजपा कार्यकर्ता राहुल तिवारी, अर्जुन पोद्दार, लक्की कुमावत, विकास राय, विशाल गुप्ता, अंकित ,विशाल अजय शुक्ला आदि मौजूद रहे।