हाउसिंग वेल्फेयर सोसाइटी ने मोदी सरकार के हर घर तिरंगा फहराने के फैसले की प्रशंसा की

हाउसिंग वेल्फेयर सोसाइटी ने मोदी सरकार के हर घर तिरंगा फहराने के फैसले की प्रशंसा की
Spread the love

चंडीगढ़, 7 अगस्त। यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग वेल्फेयर सोसाइटी चण्डीगढ की रविवार को एक वर्चुअल आपात बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता सरदार बलविंदर सिंह ने की। मीटिंग में लिए फैसले की जानकारी देते हुए सोसायटी के महासचिव डॉ.धर्मेंद्र और उपाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि मीटिंग में सभी सदस्यों ने मोदी सरकार के हर घर तिरंगा फहराने के फैसले की प्रशंसा की और साथ ही चण्डीगढ प्रशासन की भी भूरी भूरी प्रशंसा की है कि चण्डीगढ के प्रशासक ने भी यह फैसला किया है कि चण्डीगढ प्रशासन के सभी कर्मचारी और नागरिक भारत देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराएं।
मोदी सरकार और चण्डीगढ प्रशासन के फैसले का समर्थन करते हुए यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग वेल्फेयर सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा मीटिंग में एक मत से प्रस्ताव पारित किया गया कि चण्डीगढ प्रशासन के सभी कर्मचारी अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराएंगे। यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम में सफल रहे 3930 कर्मचारियों को स्कीम के अन्तर्गत मिलने वाले फ्लैट्स के अभी तक ना मिलने के कारण कर्मचारी उस जगह पर तिरंगा फहराएंगे जहाँ फ्लैट्स बनाए जाएंगे और आज भी वहाँ सैक्टर-52, 53 और 56 में इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम के लिए रिजर्व जमीन खाली पड़ी है।
सोसाइटी के महासचिव डॉ.धर्मेन्द्र ने बताया कि कर्मचारी तिरंगा फहराने के लिए सेक्टर 52 में इकट्ठा होंगे और वहीं से फिर वाईपीएस चौंक, सैक्टर-43 बस स्टैंड के सामने वाली रोड से होते हुए सैक्टर की परिक्रमा करते हुए वापिस उसी जगह पर इकट्ठा होंगे और आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों और वीरांगनाओं को श्रद्धांजली अर्पित करेंगे।
यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग वेल्फेयर सोसाइटी के प्रधान बलविंदर सिंह, महासचिव डॉ.धर्मेन्द्र, उपप्रधान नरेश कोहली, जनसंपर्क सचिव रवीन्द्र कौशल, वरिष्ठ उपप्रधान राम प्रकाश शर्मा, वित्त सचिव डॉक्टर रमेश चंद्र शर्मा, संयुक्त सचिव सुशील कुमार, सचिव संतोष कुमारी और वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य नरेश कुमार ने संयुक्त रूप से सभी कर्मचारियों का आह्वान किया कि वो 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और सैक्टर-52 में यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम में सफल रहे कर्मचारियों द्वारा 13 अगस्त को निकाली जाने वाली प्रभात फेरी में उनका साथ दें ताकि भारत सरकार और चण्डीगढ प्रशासन को कुछ अहसास हो कि जब कर्मचारियों के पास उनका अपना घर ही नहीं है तो वो तिरंगा झण्डा कहाँ फहराएं। इसीलिए सोसाइटी द्वारा इम्प्लाइज हाउसिंग वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा फ्लैट्स के लिए खाली पड़ी रिजर्व जमीन पर तिरंगा फहराने का फैसला किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *