चंडीगढ़, 6 अप्रैल। डडू माजरा कॉलोनी के स्कूल के इर्द-गिर्द लगे बड़े-बड़े वृक्ष की शाखा में मंगलवार को एक पक्षी फंस गया। जिसे कड़ी मसक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को फंसे हुए पंछी को बचाया।
जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता सतीश मचल ने बताया कि आज एक पंछी स्कूल की दिवारों के किनारे उगे पेड़ों में एक पंछी फंस गया जिसके बाद वह जोर-जोर से आवाजे लगातार निकलने लगी। पंछी की दर्द भरी आवाज को सुन कर स्थानीय लोग इक्टठे हो गए और फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को फोन कर उसे बचाने का आग्रह किया गया। जिसकें बाद स्थानीय लोगों एवं फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की मदद से उसे बचाया जा सकें। मचल ने कहा कि इन पेडों से होने वाले हादसों को लेकर वह पहले भी होर्टीकल्चर विभाग को पत्र लिख चुके है। यह पुराने पेड़ रागगिरों के लिए कभी भी जान का खतरा बन सकती है। आज पंछी फंसा है कल इस हादसें को कोई इंसान शिकार हो सकता है।
कॉलोनी के निवासी व कांग्रेस नेता सतीश मचल ने फायर ब्रिगेड के डिपार्टमेंट की सभी लोगों का इस महान कार्य के लिए धन्यवाद किया और साथ-साथ ही मुंसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर और चीफ इंजीनियर से अनुरोध किया है कि इन बड़े-बड़े वृक्ष की शाखाएं की छटाई और कटाई के लिए दी गई प्रार्थना पर गौर करें।