चंडीगढ़, 4 अप्रैल। बीजापुर में रविवार को हुए नक्सली हमले में 22 मांओं की गोंद सूनी हो गई। नेशनल एक्स सर्विसमैन कौरडिनेशन कमिटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया 250 से ज्यादा नक्सलियों ने छुपकर हैंड ग्रेनेड एवं रॉकेट लॉन्चर से हमारे वीर जवानों पर हमला कर अपनी कायरता का परिचय दिया।
राकेश शर्मा ने भारत सरकार से अनुरोध किया कि सेना को नक्सली के इलाके में लगाया जाए और दुर्गम पहाड़ों में भी इनके ऊपर सेना के आधुनिक हेलीकॉप्टर एवं रॉकेट लॉन्चर से हमला कर इनको जड़ से नष्ट कर दिया जाए। जो इनके समर्थक हैं उनको देशद्रोह के मामले दर्ज कर जेल के अंदर बंद किया जाए। कब तक सरकार इन नक्सलियों के विरुद्ध एक सॉफ्ट कॉर्नर रखेगी। अब जरूरत है इनका समूल नाश किया जाए।