चंडीगढ़, 4 अप्रैल। हिमाचल महासभा, चंडीगढ़ द्वारा आज संस्था की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से सनातन धर्म मन्दिर, सेक्टर 27 में आगामी 18 अप्रैल को श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी की चौंकी का आयोजन करने का फैसला लिया गया। इस अवसर पर विक्रमी सम्वत संवत् कलैण्डर का विमोचन भी किया जाएगा, ये जानकारी संस्था के प्रवक्ता पृथी सिंह ने दी।
बैठक के दौरान चंडीगढ़ प्रैस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष नलिन आचार्य को महासभा के अध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार शर्मा, चंडीगढ़ नगर निगम के महापौर रविकांत शर्मा, जो हिमाचल महासभा, चंडीगढ़ के सलाहकार भी हैं, व महासचिव भागीरथ शर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ एवम् हिमाचल की शान हिमाचली टोपी व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।