चंडीगढ़, 2 अप्रैल। नगर निगम चंडीगढ़ मेयर एमएमसी कम्प्यूटर्स सेक्टर 35 में सिडबी चंडीगढ़ द्वारा करवाई गयी 30 दिन के मोबाइल रिपेयर तकनीशियन कोर्स के उपरांत 30 छात्रों को स्किल सर्टिफिकेट वितरित किए। सिडबी चंडीगढ़ द्वारा एक महीने के इस कोर्स के दौरान छात्रों को मोबाइल रिपेयर तकनीक, डिजिटल लर्निंग, कम्युनिकेशन स्किल्स एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट की शिक्षा दी गयी। 15 वर्ष के अनुभवी इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
एमएमसी कम्प्यूटर्स की अध्यक्ष अनुपम जैन ने सिडबी द्वारा इस नेक पहल के लिए सिडबी के जनरल मैनेजर राहुल प्रियदर्शी एवं अस्सिटेंट जनरल मैनेजर सुमन सिंह की प्रशंसा की साथ ही युवाओ को भविष्य के लिए शुभकामनाये दी। अनुपम जैन डायरेक्टर वोकेशनल सर्विसीस रोटरी क्लब मिडटाउन चंडीगढ़ ने इस अवसर पर प्रेजिडेंट रोटरी क्लब मिडटाउन चंडीगढ़ संजय भाटिया द्वारा सभी 30 विद्यार्थीओ को मोबाइल रिपेयर किट्स देने के लिए धन्यबाद किया। इस मौके पर सिडबी के जनरल मैनेजर ने इस ट्रेनिंग की तारीफ की और आगे भी युबाओ के लिए ऐसे अबसर प्रदान करने का आश्वासन दिया। छात्रों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया एवं टूल किट्स भी वितरित की गयी। छात्रों को बीच मेयर चंडीगढ़ द्वारा सर्टिफिकेट लेने का उत्साह था साथ ही मेयर चंडीगढ़ ने छात्रों के सफल भविष्य की कामना की।