देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में व्यापारियों की भूमिका अहम: गुप्ता

Spread the love

चंडीगढ़, 28 फरवरी । हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा है कि देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में व्यापारियों का योगदान अहम है। अब समय आ गया है जब व्यापारियों को अपने अधिकारों की लड़ाई लडऩे के लिए न केवल एकजुटता दिखानी होगी बल्कि इसे आंदोलन का रूप देना होगा।

गुप्ता ने रविवार को चंडीगढ़ के अग्रवाल भवन में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन (आरजेयूवीएस) के दो दिवसीय अधिवेशन के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाग लेकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश व गुजरात से आए हुए खुदरा व्यापारियों तथा लघु उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हरियाणा व चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि समूचे देश के व्यापारियों ने समाज व सरकार को अहम सहयोग दिया है। मौजूदा सरकार पूरी तरह से व्यापारियों के साथ है।

इससे पहले समापन समारोह का उदघाटन करते हुए दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि इंस्पैक्टरी राज ही व्यापार और व्यापारियों के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। जब तक व्यापारी एकजुट नहीं होंगे तब तक अपनी मांगों के लिए शासन व प्रशासन पर दबाव नहीं बना सकते। हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु जल्द ही एमएसएमई विभाग के महानिदेशक के साथ एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श करके व्यापारियों को मिलने वाला क्लेम सीधा उनके खाते में जमा करवाया जाएगा।
इससे पहले देश के आठ राज्यों से यहां पहुंचे खुदरा व्यापारियों तथा सूक्ष्म उद्यमियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन (आरजेयूवीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि ई-कामर्स बाजार देश के खुदरा व्यापारियों तथा लघु उद्योगपतियों के लिए खतरा है। आरजेयूवीएस के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि दिल्ली व हरियाणा सरकार को मिलकर किसानों को आंदोलन के लिए अलग स्थान देना चाहिए। क्योंकि इस आंदोलन के कारण हरियाणा की सीमा में चल रहे तीन हजार उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। दिल्ली की सीमा पर काम करने वाले उद्यमी न तो कच्चा माल ला पा रहे हैं न ही सप्लाई दे रहे हैं। जिस कारण यह उद्योग बंद होने के कगार पर आ गए हैं। गल्फ पैट्रोकैम के प्रबंध निदेशक अशोक गोयल मंगालीवाला ने भी व्यापारियों की मांगों पर चर्चा की। इस अवसर पर हरियाणा के प्रधान गुलशन डंग तथा महासचिव पवन अग्रवाल ने कहा कि जब तक इंस्पैक्टरी राज समाप्त नहीं होगा तब तक व्यापारी वर्ग का कल्याण नहीं हो सकता। इस अवसर पर सूरत के प्रतिनिधि राजीव खंडेलवाल, वाराणसी के प्रतिनिधि राकेश, मथुरा से जगत नारायण गुप्ता, उत्तर प्रदेश के शिवम बिश्नोई, सतना मध्य प्रदेश के निती पसीने, राजस्थान से रामोतार गोयल समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

व्यापारियों के बीमे पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार:
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन (आरजेयूवीएस) हरियाणा के प्रधान गुलशन डंग ने कहा कि सरकार ने व्यापारियों के लिए बीमा योजना शुरू करके सराहनीय कार्य किया है। इसकी एवज में बीमा कंपनियों को 38 करोड़ रूपये की अदायगी की गई है लेकिन आज तक हरियाणा में किसी भी व्यापारी को क्लेम नहीं मिला है। हरियाणा सरकार इस बारे में जल्द से जल्द श्वेत पत्र जारी करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *