चंडीगढ़, 30 मार्च। धोखेबाज़ों के खिलाफ रोहित पारती द्वारा गाए गए गाने ‘हेटर’ ने धूम मचा दी है। हेटर को रिलीज होने के 2 दिनों के अंदर ही इतना अच्छा रिस्पांस मिला है। अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 6 लाख से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं।
उस्ताद जी रेकॉर्ड्स द्वारा रिलीज किए गए इस गाने को रोहित पारती और साऊ मान द्वारा गाया गया है। इस गाने को साऊ मान ने लिखा भी है। उस्ताद जी रेकॉर्ड्स द्वारा रिलीज किया गया यह पहला गाना है। सिंगर रोहित का पहला गाना ‘शहर चंडीगढ़’ भी लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया था।
रोहित ने अपने दूसरे गीत को मिले समर्थन के बारे में बोलते हुए कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि जनता को यह गाना पसंद आया है। मुझे हमेशा ही लोगों का समर्थन और प्यार मिला है चाहे मैं कोई भी काम करूँ।
रोहित ने बताया कि मेरे गाने ‘हेटर’ को केवल भारत ही नहीं बल्कि बाहर के देशों में रहने वाले लोगों से भी पूरा समर्थन मिल रहा है और सभी को यह गाना बहुत पसंद आया है। उन्होंने कहा कि हम जल्दी ही अपनी ऑडियंस के लिए नया प्रोजेक्ट भी लेकर आएंगे।