चंडीगढ़, 28 मार्च। होलिका दहन के अवसर पर रविवार को चंडीगढ़ भाजपा कार्यकारिणी की सदस्य मीरा शर्मा ने सेक्टर 47 वायु सेना परिवार के साथ होलिकादहन कर एवं भोजपुरी परंपरागत गीतों के साथ होली का शुभारंभ किया। मीरा शर्मा ने जारी एक बयान में बताया कि उनके पति राकेश शर्मा पूर्व वायु सैनिक हैं और अभी भी चंडीगढ़ से वायुसेना परिवार के साथ उनका लगाव है। हर साल वायु सेना परिवार के साथ होलिका दहन एवं होली का त्योहार मनाते हैं। कोरोना काल में भी होलिका दहन कर कोरोना को मिटाने का संकल्प लिया गया। भोजपुरी होली के गानों पर होलिका दहन का सभी ने आनंद लिया।