घर में खेले होली ताकि दूसरे के संपर्क से होने वाली कोरोना बिमारी से परिवार को बचाया जा सकें: अवि भसीन

घर में खेले होली ताकि दूसरे के संपर्क से होने वाली कोरोना बिमारी से परिवार को बचाया जा सकें: अवि भसीन
Spread the love

चंडीगढ़, 27 मार्च। कोरोना महामारी अभी खत्म नही हुई और न ही यह कहा जा सकता है कि यह खत्म होने की चरम सीमा पर है। ऐसे में उचित दूरी, मास्क का प्रयोग तथा साबून या सेनेटाइजर का प्रयोग निरंतर करना हमारा इस बीमारी से बचाव का सबसे बड़ा इलाज है। होली धार्मिक त्योहार है परिवार संग बनाये लेकिन सावधानी ज़रूर बर्तें। यह बात भारतीय जनता पार्टी, चंडीगढ़ के मंडल 22 के अध्यक्ष अवि भसीन ने शहरवासियों को यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से कही।
अवि भसीन सामाजिक कार्यों के प्रति प्रतिबद्ध हैं और एक जिम्मेदार सोशल मैसेंजर भी हैं। वे शहरवासियों से किसी न किसी माध्यम से जुड़े रहते हैं। उन्होंने शहरवासियों को होली की बधाई देते हुए अपील की है वे इस होली को परिवार के साथ मिलकर बनाये और होली मनाते हुए पूरी एहतियात बरतें क्योंकि आप की सावधान आप और आपके परिवार को कोरोना से बचा सकती है। अधिक एवं अंजान लोगों से होली खेलने से बचे क्योंकि यह होली जैसे खुशी के माहौल में रंग में भंग डाल सकती है।
अवि भसीन ने सभी वर्गों से अपील की है कि वह जितना जल्दी हो अपने नज़दीकी स्वस्थ्य केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लगाएं। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। हमारे देश के वैज्ञानिकों ने बड़ी मेहनत एवं लगन के साथ इस वैक्सीन की खोज की है जिसकी पूरी दुनिया में खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन इस महामारी का मुंह तोड़ जबाब है जिसे हम सभी को मिलकर जवाब देना होगा। 1 अप्रैल से यह वैक्सीन 45 आयु वर्ग के सभी युवाओं को भी लगना शुरू हो जायेगा।
अवि भसीन ने शहरवासियों से अपील की है कि होली को परिवार के संग ही मनाये और सुरक्षित व यादगार होली मनाये तथा कोरोना वैक्सीन को भी समयानुसार लगवाना न भूलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *