चंडीगढ़, 27 मार्च। कांग्रेस नेता सतीश मचल ने होर्टीकलचर सुप्रिटेंडन को पत्र लिख कर डड्डू माजरा कालौनी के गर्वमेंट सिनियर सेकेंडरी स्कूल की दिवार के किनारे लगे बड़े-बड़े सफेदें के पेड़ों से होने वाले खतरें को लेकर आगाह किया है।
सतीश मचल ने जारी एक बयान में बताया कि डड्डू माजरा कालोनी के निवासियों को स्कूल में लगे सफेदे के पेड़ों से जान-माल का भारी नुसान होने का खतरा है। उन्होंने बताया कि बड़ी-बड़ी पेड़ की शाखाएं बिजली की तारों से हवा बहने पर टकराती रहती है। जिससे कई बार तारों में चिंगारी उठती रहती है। वहीं कई बार पेड़ के तने टूट कर रागगिरों पर गिर चुके है। इन पेड़ों के हालात ऐसे है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सतीश मचल ने मांग की है कि इन पुराने हो चुके पेड़ों का जल्द से जल्द हटाया जाएं। इस मौके पर लक्ष्मण कागड़ा, गुगन, देवी पर्सन, नंद किशोर, शुभम सहीत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं स्थानिय लोग मौजूद रहे।