नुक्कड़ नाटक पेश कर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिए संदेश

Spread the love

चंडीगढ़, 23 मार्च । मौली जागरां चंडीगढ़ के गली और मैदान सुबह-सुबह पोषण पखवाड़ा और करोना से बचाव पर आधारित नाटक के नारों से गूंज उठे। सोशल वेलफेयर चंडीगढ़ और थिएटर फॉर थिएटर के सांझा प्रयास से कलाकारों ने पोषण पखवाड़ा और कोरोना वायरस पर आधारित नुक्कड़ नाटक पेश कर कलाकारों का भरपूर मनोरंजन करने के साथ-साथ दर्शकों को स्वास्थ्य संबंधी संदेश भी दिए। नाटक का निर्देशन प्रिंस शर्मा और लेखन आशीष शर्मा ने किया। गौरतलब है कि पोषण पखवाड़ा साल 2019 से हर साल 14 दिन के लिए लोगों में संतुलित भोजन और पौष्टिक आहार संबंधी जानकारी बढ़ाने के मकसद से मनाया जाता है और इस साल पोषण पखवाड़ा का यह स्वास्थ्य कार्यक्रम 16 मार्च से 31 मार्च तक मनाया जाएगा।
नाटक के तहत कलाकारों ने अच्छे और स्वच्छ खानपान के प्रति जागरूक किया । पखवाड़े के तहत विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में 31 मार्च तक नाटकों का मंचन किया जाएगा। नाटक में प्रिंस शर्मा, हरविंदर सिंह, सौरभ शर्मा, जसपाल सिंह, एकम, प्रिया शर्मा, जैकी शर्मा नवजीत कौर, पवन आदि ने बेहतरीन अदाकारी की छाप छोड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *