शहीदी दिवस पर टेलीफोन डायरेक्टरी का हुआ विमोचन

Spread the love

चंडीगढ़, 23 मार्च । यूनिटी ग्रुप केशवराम कंपलेक्स सेक्टर 45/सी चंडीगढ़ यूनिटी ग्रुप के द्वारा केशो राम कंपलेक्स मार्केट की टेलीफोन डायरेक्टरी का विमोचन शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के शहीदी दिवस के मौके पर एडिशनल कमिश्नर एसडीएम साउथ एसके जैन ने किया।
जैन ने कहा कि शहीदी दिवस पर टेलीफोन डायरेक्टरी के विमोचन पर आकर मुझे व्यापारियों से मिलने का मौका मिला और कोविड-19 के पालन करने वह सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए मास्क लगाकर रखें। जैन ने कहा कि व्यापारी अपनी छोटी-छोटी टीम के माध्यम से कोविड-19 की जागरूकता में बढ़-चढ़कर भाग ले। इस मौके पर कई संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।
डायरेक्टरी के संपादक सुशील जैन ने कहा कि टेलीफोन डायरेक्टरी के माध्यम से एक और जहां सभी का समन्वय बढ़ेगा वहीं दूसरी ओर किसी भी प्रकार का संदेश जल्द से जल्द दिया जा सकता है, चाहे कोविड-19 के विषय में हमें एक दूसरे को जानकारी देना हो या अन्य किसी प्रकार की जानकारी को साझा करना हो। इस मौके पर न्यू एकता मार्केट के प्रधान भारत भूषण सत प्रकाश गोयल राजेश शर्मा राकेश अग्रवाल प्रवीण शाह उनकी टीम के अलावा सोनू टोनी बंटी सौरव बिंदल बलदेव सहाय बृजमोहन के अलावा सीनियर सिटीजन के प्रधान अशोक कपिला मंदिर कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *