शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की पुण्यतिथि पर सेक्टर 35 में दी गई श्रद्धांजलि

Spread the love

चंडीगढ़, 23 मार्च । मंगलवार को 35 सेक्टर इलाका इंकलाब जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की पुण्यतिथि पर सेक्टर 35 में श्रद्धांजलि दी गई और भाजपा सरकार से तीनों किसान विरोधी बिल वापिस लेने की मांग की गई।
पिछले कई महीनों से प्रदर्शन करने वाले किसान हितैषी पुरुषों व महिलाओं को सिरोपे दे कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सयोजक प्रेमलता ने कहा आज ही के दिन 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी लेकिन आज 90 वर्ष बाद भी कह सकता हूँ कि पूरे देश व दुनियां में बहुत जगह अलग – अलग तरीके से इस दिन को मनाया जा रहा है।
कितने लोग दुनियां में आते है, जाते है कौन किसको याद करता है, केवल जिन्दा लोगों को याद किया जाता है।
आदमी की मौत होती है, विचारधारा की नहीं और भगत सिंह एक विचारधारा है जो सदियों तक जिन्दा रहेगी।
इस मौके पर प्रदीप सिंह, मनमोहन, अमरजीत सिंह, सेवा सिंह, सुरिंदर, अवतार, जगतार, बलदेव, लिकमा राम बुडानिया, राज चहल, जितेंद्र, मनजिंदर सिंह, गोगी कोहली, गुरसिमरन, अवतार सिंह, प्रभजोत, पल्ली, रावजीत, मंजीत कौर, हरप्रीत कौर, बेबी, सुरजीत, सुख भी उपस्थित थे। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *